कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के दैनिक केस घटे, मिले 1.65 लाख नए मामले; 3 सप्ताह में सबसे कम मौतें

Zoom News : May 30, 2021, 10:41 AM
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार धीमी होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या 2 लाख 76 हजार 309 रही। इस दौरान 3460  लोगों की इस बीमारी ने जान भी ले ली। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 2 करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 54 लाख 54 हजार 320 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। अबतक देश में कोरोना बीमारी 3 लाख 25 हजार 972 लोगों की जान ले चुकी है जबकि फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 21 लाख 14 हजार 508 हो गए हैं।

भारत में कोविड-19 टीके की अब तक 21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 टीके की अभी तक दी गई खुराक की कुल संख्या बढ़कर 21 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 14,15,190 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी समूह के 9,075 लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से देश भर में कुल मिलाकर 1,82,25,509 लोगों को पहली खुराक दी गई है।

इसने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि शाम 7 बजे की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल मिलाकर 21,18,39,768 खुराकें दी गई हैं।

कुल 21,18,39,768 में 98,61,648 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है और 67,71,436 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,55,53,395 अग्रिम मोर्चे के कर्मी (एफएलडब्ल्यू) हैं जिन्होंने अपनी पहली खुराक ली है जबकि 84,87,493 एफएलडब्ल्यू ने दूसरी खुराक ली है।

इसमें 18-44 वर्ष की आयु के 1,82,25,509 और 9,373 लोग भी हैं जिन्होंने क्रमशः पहली खुराक और दूसरी खुराक प्राप्त की है। इनके अलावा, 45-60 वर्ष आयु वर्ग के 6,53,51,847 और 1,05,17,121 लाभार्थियों ने क्रमशः पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,84,18,226 और 1,86,43,720 लोगों ने क्रमश: पहली खुराक और दूसरी खुराक ली है। टीकाकरण अभियान के 134वें दिन टीके की कुल 28,09,436 खुराक दी गईं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER