- भारत,
- 09-May-2021 04:06 PM IST
क्रिकेट: आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में यही सवाल है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे। बचे हुए मैचों की मेजबानी करने के लिए इंग्लैंड की चार काउंटी टीमों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लेटर लिखा था, जबकि श्रीलंका ने भी आईपीएल को करवाने की इच्छा जताई है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर अबतक कोई फैसला नहीं लिया है। इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन की चाहत है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मैच इंग्लैंड में सिंतबर में खेले जाएं।पीटरसन का मामना है कि आईपीएल को ब्रिटेन में शिफ्ट करने का निर्णय सबसे अच्छा होगा, क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा। पीटरसन ने कहा, 'मैंने देखा है कि लोग सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को यूएई में करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका आयोजन इंग्लैंड में होना चाहिए।' पीटरसन ने 'बेटवे के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद थोड़ा समय होगा। भारत के बेस्ट खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे, इसके साथ ही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी उपलब्ध होंगे।'दाएं हाथ के 40 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सितंबर में इंग्लैंड का मौसम क्रिकेट मैचों की मेजबानी के हिसाब से भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा, 'सितंबर के बीच से आखिर तक इंग्लैंड का मौसम सबसे अच्छा रहता है। वह मैनचेस्टर, लीड्स, बर्मिंघम और लंदन के दो मैदानों का उपयोग कर सकते हैं। इस बात की भी अच्छी संभावना है कि वहां दर्शकों की मौजूदगी होगी। क्रिकेट के लिए यह शानदार होगा। आईपीएल का आयोजन यूएई और दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है और मुझे लगता है कि इसके बचे हुए मैचों के लिए इंग्लैंड सबसे बेहतर जगह होगी।'
