भारत और न्यूजीलैंड के बीच वाइजैग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले ने क्रिकेट गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम गायब था। टॉस के समय जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में पूछा। गया, तो उन्होंने बताया कि ईशान किशन को चोट (इंजरी) लगी है। लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने कप्तान के। इस दावे पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
सूर्यकुमार यादव का वो दावा जिसने सबको चौंकाया
टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि ईशान किशन को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। इसी वजह से उन्हें वाइजैग टी20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया और सूर्या के इस बयान के बाद फैंस को लगा कि ईशान की चोट गंभीर हो सकती है, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आई।
मैदान पर ईशान की फुर्ती ने खोली पोल
मैच के दौरान जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। जिस खिलाड़ी को 'इंजर्ड' बताकर टीम से बाहर रखा गया था, वही ईशान किशन मैदान पर चीते की रफ्तार से दौड़ते नजर आए। ईशान किशन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के। लिए पानी की बोतलें लेकर मैदान के अंदर भागते हुए आए। उनके दौड़ने के अंदाज और शरीर की भाषा को देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी भी तरह की इंजरी से जूझ रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने भी उठाए सवाल
ईशान किशन को इस तरह मैदान पर दौड़ते देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी हैरान रह गए। उन्होंने लाइव मैच के दौरान कहा कि जिस तरह से ईशान ग्राउंड पर दौड़ रहे हैं, उसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि उन्हें कोई इंजरी है। आकाश ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद उन्हें सिर्फ अपने जूतों से कोई समस्या हो सकती है, लेकिन शारीरिक रूप से वह फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अगर वह फिट हैं, तो अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में वापसी करनी चाहिए।
क्या टीम मैनेजमेंट कुछ छुपा रहा है?
ईशान किशन का यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईशान किशन को जानबूझकर टीम से बाहर रखा गया है और क्या 'इंजरी' सिर्फ एक बहाना था ताकि टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जा सके? भारतीय क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर पारदर्शिता की कमी देखी। गई है, और यह ताजा मामला उसी कड़ी का हिस्सा नजर आ रहा है।
ईशान किशन का भविष्य और टीम इंडिया की रणनीति
ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के नियमित सदस्य रहे हैं, लेकिन उनकी फॉर्म और टीम की जरूरतों को लेकर अक्सर बदलाव होते रहते हैं। वाइजैग में जो हुआ, उसने ड्रेसिंग रूम के भीतर के तालमेल पर भी सवाल उठाए हैं। अगर ईशान फिट थे, तो उन्हें पानी पिलाने के बजाय क्रीज पर होना चाहिए था और अब देखना यह होगा कि अगले मुकाबले में टीम इंडिया इस विवाद पर क्या सफाई देती है और क्या ईशान किशन की वापसी होती है।
And they want us to beleive that he has some niggle 😭
— Ayush Cricket (@AyushCricket32) January 28, 2026
If you had to drop him, atleast have the guts to say it like you did few years back when you dropped him even after 2 back to back 50s 😮💨
Not fair Bhau @surya_14kumar#IshanKishan pic.twitter.com/gBwS1u5cVQ
