क्रिकेट / न्यूजीलैंड में 2 दिन से सो नहीं पा रहे इशांत शर्मा, कहा- आज काफी थकान लग रही है

News18 : Feb 22, 2020, 05:28 PM
वेलिंगटन। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की, इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। हालांकि इस दौरान वो बेहद ही थके हुए दिखे, जिसकी वजह का खुलासा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में किया। इशांत शर्मा ने बताया कि वो न्यूजीलैंड में सो नहीं पा रहे हैं और पिछले दो दिनों में उन्हें चार घंटे ही नींद आई है। बता दें तीन सप्ताह पहले इशांत रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगने के कारण इस श्रृंखला से लगभग बाहर ही हो चुके थे लेकिन 24 घंटे का सफर करके यहां पहले टेस्ट से ठीक 72 घंटे पहले पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं दो दिन से सोया नहीं हूं और आज काफी थकान लग रही थी। मैं जैसे गेंदबाजी करना चाहता था, वैसे कर नहीं पाया हूं। मुझे खेलने के लिये कहा गया और मैं खेला, टीम के लिये कुछ भी कर सकता हूं।'

शरीर से खुश नहीं इशांत शर्मा!

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी से तो खुश हैं लेकिन शरीर से नहीं। वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था।' ईशांत ने कहा, 'यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ नहीं है।'

लंबे सफर से इशांत को थकान

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ये भी कहा कि चोट लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा, 'सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की। हमें लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल सकूंगा क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैंने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा वरना क्या कर सकते हैं, अगर चोट लगनी ही है तो आप टॉयलेट में भी गिर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैने एनसीए पर दो दिन में 21 ओवर डाले और तभी मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं, इतना लंबा सफर करके यहां आने से हालांकि काफी थकान हो गई।'

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारत को पहले टेस्ट की पारी में अबतक तीन सफलताएं दिलाई हैं। उन्होंने टॉम लैथम, ब्लंडेल और रॉस टेलर के अहम विकेट झटके हैं। बड़ी बात ये है कि इशांत शर्मा ने 15 ओवर में महज 31 रन दिए और न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव बनाए रखा। बता दें न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल तक 5 विकेट पर 216 रन बना लिये थे और उसने भारतीय टीम पर 51 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER