- भारत,
- 16-Jul-2025 09:50 PM IST
- (, अपडेटेड 16-Jul-2025 09:54 PM IST)
Israel-Syria War: इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ताबड़तोड़ बमबारी की है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने सीरियाई रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप सेना के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बमबारी के दौरान हुए तेज धमाकों की गूंज साफ सुनाई दे रही है। वीडियो में एक टीवी एंकर को स्टूडियो में समाचार पढ़ते समय अचानक डरकर कैमरे से दूर भागते हुए देखा जा सकता है। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि इसकी आवाज टीवी स्टूडियो के अंदर तक पहुंच गई, जिसने वहां मौजूद लोगों में दहशत पैदा कर दी।
इजरायली रक्षा मंत्री का बयान
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि दमिश्क में अब चेतावनियों का दौर खत्म हो चुका है और आगे "दर्दनाक हमले" किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायली रक्षा बल (IDF) दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई जारी रखेंगे। काट्ज ने विशेष रूप से दरोज समुदाय की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इजरायल इस समुदाय की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सुवेदा में तनाव और इजरायल का हस्तक्षेप
दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में सीरियाई सेना और दरोज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने इस क्षेत्र में हस्तक्षेप करते हुए अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया में हवाई हमले किए हैं। इन हमलों का उद्देश्य क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित करने वाले खतरों को कम करना और दरोज समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।
पीएम नेतन्याहू का बयान
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात अपने बयान में कहा कि इजरायल सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को अपनी सीमा पर एक असैन्य क्षेत्र के रूप में संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "स्थानीय दरोज समुदाय की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है।" यह बयान इजरायल की क्षेत्रीय रणनीति और दरोज समुदाय के प्रति उसकी नीति को रेखांकित करता है।
दरोज समुदाय: एक परिचय
दरोज धार्मिक संप्रदाय की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया इस्लाम की एक शाखा, इस्माइलवाद, का हिस्सा है। विश्व भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं, जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में निवास करते हैं। इसके अलावा, लेबनान और इजरायल, विशेष रूप से गोलान हाइट्स क्षेत्र, में भी दरोज समुदाय की उल्लेखनीय मौजूदगी है। यह समुदाय अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के लिए जाना जाता है।
החלו המכות הכואבות pic.twitter.com/1kJFFXoiua
— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) July 16, 2025
