ICC Rankings / आईसीसी रैंकिंग में जायसवाल को भयंकर नुकसान, पंत ने मारी छलांग, अभिषेक ने रच दिया इतिहास

आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है। जो रूट टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने रहे, जबकि यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ। ऋषभ पंत सातवें स्थान पर पहुंचे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने बिना खेले टी20 में नंबर एक की कुर्सी हथिया ली।

ICC Rankings: आईसीसी ने 23 जुलाई 2025 तक की अपडेटेड टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 904 की रेटिंग के साथ नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 834 रेटिंग के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं।

ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा

साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को बिना कोई मैच खेले एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 790 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 781 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। भारत के ऋषभ पंत ने एक स्थान की छलांग लगाई है और 776 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यशस्वी जायसवाल को तीन स्थानों का नुकसान

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ताजा रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। वे तीन स्थान नीचे खिसककर 769 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 754 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट ने चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर पांच स्थानों की छलांग लगाई और 743 रेटिंग के साथ टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बने टी20 के नंबर एक बल्लेबाज

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल कर इतिहास रच दिया है। 829 रेटिंग के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़ा, जो अब 814 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अभिषेक बिना कोई हालिया मैच खेले इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वे टी20 रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनमें विराट कोहली, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

टी20 रैंकिंग में बाकी खिलाड़ियों का हाल

तीसरे स्थान पर भारत के तिलक वर्मा 804 रेटिंग के साथ कायम हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट 791 रेटिंग के साथ चौथे और जॉस बटलर 772 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग के साथ छठे, श्रीलंका के पथुम निसंका 736 रेटिंग के साथ सातवें और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ड 725 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने छह स्थानों की छलांग लगाकर 717 रेटिंग के साथ नौवां स्थान हासिल किया है। वेस्टइंडीज के शे होप 690 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर हैं।