- भारत,
- 30-Jul-2022 09:58 PM IST
पश्चिम बंगाल में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक विधायकों के पास मिली रकम इतनी ज्यादा है कि बिना मशीन के इसकी गिनती नहीं हो सकती। पुलिस ने बताया कि वह बरामद पैसे की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन का इंतजार कर रही है। हावड़ा की एसपी स्वाती भंगालिया ने बताया कि जिन तीन लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम इरफान अंसारी विधायक जामताड़ा, राजेश कच्छप विधायक विधायक और नमन बिक्सल विधायक कोलेबिरा हैं।
