MP / ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसली भाजपा की सभा में मांगा कांग्रेस के लिए वोट, कहा हाथ के पंजे वाला बटन... वायरल हुआ वीडियो

Zoom News : Nov 01, 2020, 07:05 AM
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर नेताओं का आना जारी है। जनसभा में लोगों से उनकी पार्टी के लिए समर्थन की अपील की जा रही है। ऐसी ही एक जनसभा में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया फिसल गए और उन्होंने बीजेपी के बजाय कांग्रेस के लिए वोट मांगे। हालांकि, तुरंत उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने केवल भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

दरअसल, सिंधिया शनिवार को डबरा में बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी के समर्थन में आयोजित सभा में भाषण दे रहे थे। इस दौरान, उनकी जीभ फिसल गई और उनके मुंह से बाहर आया, 'पंजा बटन 3 पर दबाया जाएगा'। सिंधिया ने कहा, 'मेरे डबरा के लोग, मेरे शानदार और जीवंत डबरा के लोग ... मुट्ठी बांधें और मुझे विश्वास दिलाएं कि हाथ का पंजा बटन 3 पर दब जाएगा।'

हालांकि, जब उन्हें बाद में पता चला कि उन्होंने गलत बात कही है, तो उन्होंने आगे कहा 'हम कमल के फूल का बटन दबाएंगे और हम बोरिया बेड बैंड से हाथ के पंजे का बटन छोड़ देंगे'

सिंधिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया के वीडियो को ट्वीट कर लिखा है। 'सिंधिया जी, मध्यप्रदेश के लोग विश्वास दिलाते हैं कि केवल तीसरे हाथ का पंजा बटन दबेगा।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER