- भारत,
- 20-Apr-2019 06:25 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में वयस्त हैं। कुछ दिन पहले वो फ्रेंच दाढ़ी में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म के लिए ये लुक अपनाया था। वहीं अब शूटिंग लोकेशन से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वो क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। कार्तिक का ये क्लीन शेव लुक इसलिए रखा गया है क्योंकि वो फिल्म में स्कूल बॉय के किरदार में भी नजर आने वाले हैं। सेट से वायरल हुईं तस्वीरों में वो स्कूल यूनिफॉर्म स्कूटर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये टीन एज अवतार काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कार्तिक को स्कूल यूनिफॉर्म और क्लीन शेव लुक में पहचानना काफी मुश्किल हैं।सारा अली खान के साथ रोमांस करेंगे कार्तिकरिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग उदयपुर में चल रही है। इसमें कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली की गई। कुछ वक्त पहले कार्तिक को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्रेंच दाढ़ी में नजर आए थे। उनका ये लुक भी खूब वायरल हुआ था।कुछ वक्त पहले कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थीं जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ समय के लिए दाढ़ी कटवा रहे हैं।रणदीप हुड्डा निभाएंगे अहम किरदार कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' की सीक्वल फिल्म है। इसके पहले पार्ट में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। अब इसके सीक्वल में उनकी बेटी सारा को अहम किरदार निभाते देखा जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली कर रहे हैं। उन्होंने पहली फिल्म बनाई थी।
