बॉलीवुड / ‘मैरी क्रिसमस‘ के सेट से कटरीना की तस्वीरें, विजय सेतुपति संग आईं नजर

कटरीना कैफ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर मालदीव से वापस लौट आई हैं। विकी कौशल के अलावा उनके साथ उनके करीबी दोस्त भी गए थे। अब एक बार फिर से कटरीना काम में जुट गई हैं। कटरीना की आने वाली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस‘ है। ‘अंधाधुन‘ फेम निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म का पिछले साल ऐलान किया गया था। कटरीना कैफ के साथ इसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति भी हैं।

बॉलीवुड | कटरीना कैफ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर मालदीव से वापस लौट आई हैं। विकी कौशल के अलावा उनके साथ उनके करीबी दोस्त भी गए थे। अब एक बार फिर से कटरीना काम में जुट गई हैं। कटरीना की आने वाली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस‘ है। ‘अंधाधुन‘ फेम निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म का पिछले साल ऐलान किया गया था। कटरीना कैफ के साथ इसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति भी हैं। शूटिंग से पहले फिल्म की टीम रिहर्सल के लिए जुटी। इसकी तस्वीरें कटरीना ने शेयर की हैं।

विजय सेतुपति के साथ तस्वीरें

तस्वीर में कलरफुल सेट नजर आ रहा है। जहां कटरीना और विजय सेतुपति सीन के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। कटरीना ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वो श्रीराम राघवन के साथ हैं और कोई बात समझाती हुई दिख रही हैं। दूसरी फोटो में कटरीना बैठी हैं जबकि उनके बगल में विजय सेतुपति खड़े हैं। एक अन्य फोटो में दोनों किसी बात को साझा कर रहे हैं।

सेट पर वापसी

फोटोज के साथ कटरीना ने कैप्शन में लिखा- ‘काम की प्रक्रिया जारी है। #rehearsals #merrychristmas #sriramraghavan @actorvijaysethupathi. ‘ उनके पोस्ट पर एक्टर-डायरेक्टर आनंद  तिवारी ने लिखा, ‘वाओ बहुत एक्साइटेड हूं।‘ डायरेक्टर वासन बाला ने कमेंट किया, ‘देखने  के लिए इंतजार है।‘  

पिछले साल किया था फिल्म का ऐलान

बता दें कि बीते साल क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था। कटरीना  ने एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरुआत, मैरी क्रिसमस के लिए डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ सेट पर वापसी। मैं हमेशा श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी। वह कमाल के होते है जब वह थ्रिलर बताते हैं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है। विजय सेतुपति के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।‘