KKR vs LSG / लखनऊ के खिलाफ केकेआर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है। वहीं, लखनऊ की टीम ने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

KKR vs LSG: IPL 2025 में आज डबल हेडर है यानी एक दिन में दो मैच। दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मोइन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को मौका दिया गया है। वहीं, लखनऊ ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इस सीजन में अब तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी हैं। दोनों को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। IPL में अभी तक कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन्स में 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली है। आखिरी मुकाबले में KKR को 2024 में जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्सः मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

इम्पैक्ट प्लेयरः रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जके, हिम्मत सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयरः अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया।

केकेआर ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है। वहीं, लखनऊ की टीम ने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।