देश / नए साल में आम आदमी की जेब पर भार, इतने रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

News18 : Jan 01, 2020, 11:42 AM
नई दिल्ली।  नए साल में आपकी जेब पर भारी पड़ेगा गैस सिलेंडर (Cylinder Rupee) का दाम।  एक जनवरी 2020 से रसोई सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है।  लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है।  देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 19. 00 रुपये महंगा हुआ है। 

अब सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

दिल्ली में आज से 14. 2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे।  कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है।  वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684. 50 और 734. 00 रुपये है।  वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है।  कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है। 

दिसंबर में इतनी थी कीमत

दिसंबर में दिल्ली में 14. 2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 695. 00 रुपये चुकाने पड़ते थे।  कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था।  वहीं मुंबई और चेन्नई में 14. 2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 665. 00 और 714. 00 रुपये था। 

पिछले साल सरकार ने दिया था तोहफागौरतलब है कि पिछले साल नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था।  तब गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 120. 50 रुपये की कटौती की गई थी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER