Auto / Land Rover Defender डीजल इंजन में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Mar 11, 2021, 05:45 PM
लैंड रोवर ने 2021 डिफेंडर टर्बोडीजल मॉडल को लॉन्च कर दिया है। टर्बो डीजल इंजन डिफेंडर 90 और 110 वैरिएंट में उपलब्ध होगा। भारत में डीजल इंजन डिफेंडर 90 को 94.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डिफेंडर 110 को 97.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लैंड रोवर डिफेंडर दो वैरिएंट में भारत में बेची जा रही है। डिफेंडर 90 3-डोर वैरिएंट है जबकि डिफेंडर 110 5-डोर वैरिएंट है।

लैंड रोवर डिफेंडर डीजल में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इन-लाइन, डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 300 बीएचपी पॉवर और 650 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह कार केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की साथ उपलब्ध की गई है। कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो डिफेंडर के दोनों डीजल इंजन मॉडल में सभी फीचर्स और उपकरण पेट्रोल मॉडल के जैसे ही दिए गए हैं। कार में टरेन रिस्पांस मैनेजमेंट सिस्टम, एयर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, पॉवर ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

डिफेंडर में 10-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, साथ ही हेड्सअप डिस्प्ले के साथ 12.3-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी भी मिलती है।

कुछ मुख्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, कनेक्टेड कार फीचर्स, कनेक्टेड नेविगेशन, ऑफ रोड टायर, सेंटर कंसोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्मार्ट कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा सिस्टम, वेड सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल लॉन्च असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लैंड रोवर डिफेंडर को कंपनी के डी7एक्स प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई डिफेंडर पांच वैरिएंट- बेस, एस, एसई, एचएसई और फर्स्ट एडिशन में उपलब्ध है। इस एसयूवी के साथ 170 से भी ज्यादा एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल पैकेज को उपलब्ध किया गया है।

इन एक्सेसरीज पैक में एक्स्प्लोरर, एडवेंचर, कंट्री और अर्बन पैक शामिल किये गए हैं। लैंड रोवर डिफेंडर का सीधा मुकाबला जीप रैंगलर और मर्सिडीज बेंज जी350 से है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER