कोरोना वायरस / 10 माह के भीतर दूसरी बार कोविड-19 संक्रमित हुए महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट दूसरी बार पॉज़िटिव आया है। मुंडे ने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है। मेरी सभी लोगों से अपील है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, वे अपना टेस्ट करा लें।" मुंडे इससे पहले जून 2020 में कोविड-19 संक्रमित मिले थे।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी मुंडे ने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि जून 2020 में मुंडे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वे कोरोना से उबर भी चुके थे. लेकिन वे दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

धनंजय मुंडे ने ट्वीट कर लिखा मेरी कोरोना की रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आए सभी लोग जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं तथा क्वारंटीन हो जाएं. उन्होंने लिखा कि घबराने की बात नहीं करोना के हल्के लक्षण हैं. लोगों को फेसमास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आ चुकी है. ऐसे में मुंडे का दोबारा संक्रमित होना कई सवाल खड़े करता है.

बता दें कि देश के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और दिल्ली के क्षेत्रों में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार के दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 28,699 नए मामले सामने आए वहीं 132 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बता दें कि 20 नवंबर के बाद से अबतक यह मृतकों की सबसे ज्यादा है.