देश / विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने वाला शख्स हैदराबाद से गिरफ्तार

विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, 23-वर्षीय आरोपी रामनागेश अलीबाथिनी को मुंबई लाया जा रहा है। टी20 विश्व कप-2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद शख्स ने रेप की धमकी दी थी।

मुंबई: टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की हार के बाद व‍िराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुल‍िस ने धमकी देने के आरोप में हैदराबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुल‍िस आरोपी को वहां से मुंबई लेकर आ रही है।

जानकारी के मुताब‍िक, टी-20 व‍िश्‍वकप मुकाबले में भारतीय टीम पाक‍िस्‍तान के हाथों बुरी तरह हार गई थी। इस पर एक शख्‍स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को ऑनलाइन धमकी देने दी थी। इस मामले की जांच मुंबई साइबर सेल को सौंपी गई थी। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, पुल‍िस ने आरोपी शख्स को हैदराबाद से गिरफ़्तार कर लिया है।

आरोपी को मुंबई ला रही पुल‍िस

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुल‍िस उसे लेकर मुंबई आ रही है। मुंबई पुल‍िस के अनुसार, आरोपी की पहचान रामनागेश अलीबाथिनी (Ramnagesh Alibathini) है।

दिल्‍ली महिला आयोग ने पुल‍िस से मांगी थी जानकारी

उधर, दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख स्‍वाती मालीवाल ने धमकी देने के मामले में दिल्‍ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। DCW चीफ ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी मांगी थी। इसमें कहा गया था क‍ि आयोग जानना चाहता है कि मामले में किन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। मालीवाल ने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्‍ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए उठाए हैं।

क्‍या है मामला?

मालीवाल की चिट्ठी के अनुसार, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हार के बाद विराट की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्‍होंने लिखा है कि विराट पर इसलिए भी हमले हो रहे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अपने टीम मेंबर मोहम्‍मद शमी को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ बोला था।