Auto / Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe 23 सितंबर को होगी लॉन्च

Zoom News : Sep 08, 2020, 12:57 PM
Mercedes-Benz India ने सोमवार को बताया कि कंपनी AMG 53 सीरिज के पहले मेंबर के साथ नई GLE Coupe को 23 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने आज यानी कि 8 सितंबर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। फिलहाल स्टेंडर्ड GLE का चौथा जेनरेशन मॉडल चल रहा है और इसे भारत में 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। नए वेरिएंट की पेशकश के साथ GLE अब coupe वर्जन में भी उपलब्ध होगी।

नई GLE Coupe में स्विपिंग रूफलाइन फीचर दिया जाएगा जो कि इसे लैस बॉक्सी एपीरियंस देगा। इस कार में नई पैनामेरिकना ग्रिल दी जाएगी और एक स्पोर्टियर बंपर दिया जाएगा, जिसके साथ फ्रंट फेसिसिया होगा। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में स्पोर्ट्स सीट अपग्रेड होगी। इसके अलावा फ्लेट बॉटम थ्री-स्पोक स्टीयरिंग जो कि रेगुलर GLE में नहीं नजर आती है। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें AMG एक्टिव राइड कंट्रोल रोल स्टेबलाइजेशन, एयरमैटिक सस्पेंशन और एडिशनल रियर डिफ्यूजर दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER