देश / मोदी दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में मत्था टेका, इस विजिट के लिए ट्रैफिक नहीं रोका गया

Zoom News : Dec 20, 2020, 06:13 PM

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे। मोदी गुरु तेगबहादुर की पुण्यतिथि पर गुरुद्वारे पहुंचे थे। खास बात ये थी कि उनकी इस यात्रा के लिए दिल्ली में ट्रैफिक के लिए कोई विशेष इंतजाम या प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे।

मोदी ने कहा, 'आज सुबह मैं ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब प्रार्थना के लिए गया। यहां गुरु तेगबहादुरजी की पवित्र देह का अंतिम संस्कार किया गया था। मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। दुनिया के करोड़ों लोगों की तरह मैं भी गुरु तेगबहादुरजी की विनम्रता से प्रेरणा ले रहा हूं।'

किसानों को संदेश देने की कोशिश?
मोदी के गुरुद्वारे में मत्था टेकने की इस इवेंट को किसान आंदोलन के जोड़ा जा रहा है। किसानों और केंद्र के बीच लगातार बातचीत असफल रहने के दौरान ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी ने गुरुद्वारे जाकर किसानों को मैसेज देने की कोशिश की है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER