MP Board 10th Result 2020 / एमपी बोर्ड 10वीं में इस साल 15 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, मिले 100% अंक

Zoom News : Jul 04, 2020, 11:49 AM

MP Board Exam MPBSE 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है: मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा देने वाले 11.50 लाख स्टूडेंट्स का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. एमपी बोर्ड (MP Board Result) ने आज शनिवार 12 बजे दसवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए. इस बार दसवीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं


एमपी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में इस साल कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए है. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 215162 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए हैं.


दसवीं के टॉप टेन स्टूडेंटस

1- अभिनव शर्मा- भिण्ड

2- लक्षदीप धाकड़- गुना

3- प्रियांश रघुवंशी -गुना

4- पवन भार्गव -गुना

5- चतुर कुमार त्रिपाठी -पन्ना

6- हरिओम पाटीदार -मंदसौर

7- कुमारी.राजनंदिनी सक्सेना -उज्जैन

8- सिद्धार्थ सिंह शेखावत -उज्जैन

9- हर्ष प्रताप सिंह -धार

10- कविता लोधी -इंदौर

11- मुस्कान मालवीय -विदिशा

12- देवांशी रघुवंशी - विदिशा

13- कर्णिका मिश्रा - भोपाल

14- प्रशांत विश्वकर्मा - रायसेन

15- वेदिका विश्वकर्मा - रायसेन


छात्राओं ने मारी बाजी

इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.


पिछले साल दसवीं कक्षा में आयुष्मान ताम्रकार का भी पहला स्थान था. इन्हें 500 में से 499 अंक मिले थे. आयुष्मान के घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी.आर्थिक हालात बेहतर न होने के बावजूद भी कड़ी मेहनत करके आयुष्मान ने 500 में से 499 अंक हासिल कर कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान हासिल किया. आयुष्मान के पिता चौकीदारी का काम करते हैं. चौकीदारी का काम करने कर मुश्किल हालातों के बाद आयुष्मान को पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी. आयुष्मान का कहना है कि जब रिजल्ट आया तो सबसे पहले पिता के साथ खुशी बांटना चाहते थे, क्योंकि उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह मेरिट लिस्ट में शामिल हो पाए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER