MI vs DC / एक और रोमांचक मैच के अंतिम बॉल पर मुंबई ने मारी बाजी, 6 विकेट से जीता

Zoom News : Apr 11, 2023, 11:22 PM
MI vs DC: 19वें ओवर में आए दो छक्कों और रोहित-इशान-तिलक की पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में पहली जीत हासिल की है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ पहली बार 170+ का स्कोर चेज किया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई से टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। इनसे पहले रोहित शर्मा ने 65, तिलक वर्मा ने 41 और इशान किशन ने 31 रन बनाए।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...

पहला: 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर इशान किशन रनआउट हो गए।

दूसरा : 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुकेश कुमार ने तिलक वर्मा को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया।

तीसरा : सूर्यकुमार यादव को मुकेश कुमार ने 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।

चौथा: 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुश्तफिजुर रहमान ने रोहित शर्मा को विकेटकीपर अभिषेक के हाथों कैच कराया।

808 दिन और 24 पारियों बाद रोहित का अर्धशतक

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में 808 दिन बाद फिफ्टी लगाई। उन्होंने आखिरी बार 23 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उस पारी के बाद रोहित ने 25 पारियां खेलीं, लेकिन एक में भी 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके।

ओपनर्स ने मुंबई को दिलाई तेज शुरुआत

173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर इशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5वें ओवर में ही 50 रन की पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 44 गेंद पर 71 रन बनाए। पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 68 रन था।

वॉर्नर-अक्षर के अर्धशतक, दिल्ली 172 पर सिमटी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई।

डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 25 बॉल पर 54 रन बना डाले। टीम के शेष बैटर फ्लॉप रहे। दोनों ही टीमें पहली जीत की तलाश में उतरी हैं।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट...

पहला: चौथे ओवर की चौथी बॉल पर शौकीन ने पृथ्वी शॉ को स्क्वैयर लेग पर कैच कराया।

दूसरा : 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर पीयूष चावला ने मनीष पांडेय को बेहरनडॉर्फ के हाथों कैच कराया।

तीसरा : यश धुल 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर आउट हुए। वे राइली मेरिडिथ के ओवर में निहाल वधेरा को कैच दे बैठे।

चौथा : पीयूष चावला ने 11वें ओवर की चौथी बॉल पर पॉवेल को LBW कर दिया।

पांचवां : 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर पीयूष चावला ने ललित यादव को बोल्ड कर दिया।

छठा : 19वें ओवर की पहली बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने अक्षर पटेल को अरशद खान के हाथों कैच कराया।

सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल जेसन बेहरनडॉर्फ ने ऑफ स्टंप पर लेग कटर फेंकी। डेविड वॉर्नर शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए। वॉर्नर ने 47 बॉल पर 51 रन बनाए।

आठवां: 19वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव एक रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। कुलदीप अपना खाता भी नहीं खोल सके।

नौवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल बेहरनडॉर्फ ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक पोरेल मिड ऑफ पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 3 बॉल पर 1 रन बनाया।

दसवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल राइली मेरिडिथ ने यॉर्कर फेंकी। एनरिक नॉर्त्या बोल्ड हो गए। नॉर्त्या ने 3 बॉल पर 5 रन बनाए।

वॉर्नर की एक और धीमी फिफ्टी

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई। यह पारी भी बेहद धीमी रही। उन्होंने 43 बॉल में अपना अर्धशतक लगाया। यह उनके IPL करिअर की 58वीं फिफ्टी है। IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी उन्हीं के नाम है।

पावरप्ले में दिल्ली की संभली शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की। शॉ 10 बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने फिर मनीष पांडे के साथ पारी आगे बढ़ाई और टीम ने 6 ओवर में 51 रन बनाए।

बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें

दिल्ली ने राइली रुसो, मुकेश कुमार और खलील अहमद को बाहर कर यश धुल और मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया। ईशांत शर्मा या मुकेश कुमार बॉलिंग के समय टीम का हिस्सा होंगे। वहीं मुंबई ने टिम डेविड और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह नेहल वाधेरा और राइली मेरिडिथ को शामिल किया है।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11...

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडाॅर्फ और राइली मेरिडिथ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER