- भारत,
- 29-Jul-2020 02:41 PM IST
- (, अपडेटेड 29-Jul-2020 06:47 PM IST)
Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री ने नीच हरकत के लिए अपने देश को बेच दिया। चीन ने अपनी सेना के जासूस होऊ यांकी को नेपाल में राजदूत बनाकर भेजा, होऊ यांकी नेपाल पहुँचते ही काम पर लग गयी और सिर्फ 3-4 मुलाकातों में ओली को हनी ट्रैप में फंसा लिया। ओली की नंगी विडियो और तस्वीरें चीन के पास पहुँच गयी और तब से चीन ओली को अपने इशारे पर नचा रहा है। इस आशय का ट्वीट वायरल क्या हुआ राजनीतिक फिजाएं गर्म हो गईं।
सेजुन घिमिरे नाम के इस शख्स की प्रोफाइल से लगता है कि वो नेपाल की वामपंथी पार्टी का ही कोई कार्यकर्ता है। उसने ओली की ब्लू फिल्म सबको दिखाने के लिए आधी रात का वक्त चुना था। लेकिन रात 12 बजने से पहले ही घिमिरे ने ये तस्वीर पोस्ट की जो आप नीचे देख रहे हैं।इसके साथ कैप्शन में लिखा गया कि- कॉमरेड ओली, आपने पार्टी और लोगों के विश्वास को नष्ट कर दिया है। आपने इतनी सस्ती चीजें करके देश को चीन को बेच दिया।
जाहिर है, दावा यही है कि इस फोटो में नेपाली पीएम हैं। यहां हम आपको बता दें कि zoom News इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस ट्वीट और इसके पहले किए गए ऐलान वाले ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट भी कर दिया गया।माना यही जा रहा है कि नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में ओली विरोधी खेमे ने उनपर दबाव बनाने के लिए एक फोटो लीक की थी। पूरा सेक्स टेप रिलीज करने से पहले ही दोनों खेमों में कोई डील हो गई है।
सेजुन घिमिरे नाम के इस शख्स की प्रोफाइल से लगता है कि वो नेपाल की वामपंथी पार्टी का ही कोई कार्यकर्ता है। उसने ओली की ब्लू फिल्म सबको दिखाने के लिए आधी रात का वक्त चुना था। लेकिन रात 12 बजने से पहले ही घिमिरे ने ये तस्वीर पोस्ट की जो आप नीचे देख रहे हैं।इसके साथ कैप्शन में लिखा गया कि- कॉमरेड ओली, आपने पार्टी और लोगों के विश्वास को नष्ट कर दिया है। आपने इतनी सस्ती चीजें करके देश को चीन को बेच दिया।
जाहिर है, दावा यही है कि इस फोटो में नेपाली पीएम हैं। यहां हम आपको बता दें कि zoom News इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस ट्वीट और इसके पहले किए गए ऐलान वाले ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट भी कर दिया गया।माना यही जा रहा है कि नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में ओली विरोधी खेमे ने उनपर दबाव बनाने के लिए एक फोटो लीक की थी। पूरा सेक्स टेप रिलीज करने से पहले ही दोनों खेमों में कोई डील हो गई है।
