देश / केरल और बंगाल में NIA की रेड, अलकायदा से जुड़े 9 आतंकी गिरफ्तार

AajTak : Sep 19, 2020, 09:08 AM
Delhi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश का दावा किया है। एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है। एनआईए की इस छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  बताया जा रहा है कि अलकायदा को लेकर बिल्कुल नए मामलों में छापेमारी की गई है। ये छापेमारी केरल ने एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में की गई है। छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

एनआईए ने छापेमारी के दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कई सुरक्षा प्रतिष्ठान इनके निशाने पर थे। गिरफ्तार सभी लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सभी मजदूर हैं। आतंकी प्लॉट को लेकर इनपुट मिलने के बाद इन पर निगाह रखी जा रही थी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER