मोबाइल-टेक / Nokia C20 Plus भारत में लॉन्च

Zoom News : Aug 10, 2021, 11:35 AM
Nokia C20 Plus स्मार्टफोन को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, यह फोन पिछले महीने चीन में पेश किया गया था, जो एक किफायती नोकिया फोन है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसको लेकर यह भी दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ डिलीवर करता है। नोकिया सी20 प्लस फोन को Nokia C20 के अपग्रेड के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो कि ग्लोबल मार्केट में अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ था लेकिन इसे भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया। नोकिया सी20 प्लस फोन के साथ नोकिया ब्रांड लाइसेंस एचएमडी ग्लोबल ने Nokia C01 Plus, Nokia C10 और Nokia XR20 के भारत लॉन्च का ऐलान किया है। फिनिश कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि नोकिया सी30 फोन भारत में एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक देगा, जो कि ग्लोबल नोकिया सी30 के एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) का एक अपग्रेड होगा।
 
Nokia C20 Plus price in India, availability details
Nokia C20 Plus स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प में भी आता है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिसे आप Nokia India वेबसाइट, मोबाइल रिटेलर, Reliance Digital और जियो प्वाइंट्स आउटलेट के माध्यम से खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज सोमवार 9 अगस्त से शुरू कर दी गई है।

नोकिया सी20 प्लस फोन के लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो इसमें 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ-साथ 4,000 रुपये की कीमत के बेनेफिट्स शामिल है वो भी खासतौर पर रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए।

आपको बता दें, नोकिया सी20 प्लस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जहां फोन की कीमत CNY 699 (लगभग 8,000 रुपये) है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

Nokia C20 Plus specifications, features
डुअल सिम (नैनो) नोकिया सी20 प्लस फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में 6.5-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।

Nokia C20 Plus में 32GB तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर मौजूद सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

फोन में 4,950mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसका डायमेंशन 165.4x75.85mm और वज़न 204.7 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER