- भारत,
- 14-Sep-2021 09:32 PM IST
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. मंगलवार को लगातार सातवें दिन इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई जिसके चलते मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है.Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. मंगलवार को लगातार सातवें दिन इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई जिसके चलते मृतक संख्या 25,083 पर स्थिर है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या 400 हो गई है. यहां कोरोना से रिकवरी रेट 98.22 फीसदी है.24 घंटे में आए 38 केस, 0.05 फीसदी है कोरोना संक्रमण दर- सक्रिय मरीजों की संख्या 400- होम आइसोलेशन में 98 मरीज- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी- रिकवरी दर 98.22 फीसदी- 24 घंटे में सामने आए 38 केस, कुल आंकड़ा 14,38,288- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 15 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,805- 24 घंटे में हुए 70,308 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,66,00,501 (RTPCR टेस्ट 46,255 एंटीजन 24,053)- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 93- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदीअगर देशभर की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 6.8 फीसदी कमी आई और 339 लोगों की मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले सामने आए. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,62,207 है. रिकवरी रेट 97.58% पर है. पिछले 24 घंटे में 37,127 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,24,84,159 हो गई. पिछले 24 घंटे में 78,66,950 वैक्सीनेशन हुआ. वहीं अब तक कुल 75,22,38,324 टीकाकरण हो चुका है.