मुंबई: मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फांसी लगाने के लिए पहले बाथरॉब बेल्ट का सहारा लिया था, लेकिन वो फट गया था। फिर उन्होंने आत्महत्या के लिए हरे कुर्ते के इस्तेमाल किया। अब पुलिस जांच में यह जानना चाहती है कि क्या कुर्ता सुशांत का भार संभाल सकता था या नहीं, इसलिए कालिना फॉरेसिंक लैब में भेजा गया है।
2 टुकड़ों में मिला था बाथ रॉब बेल्टपुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब बाथ रॉब बेल्ट 2 टुकड़ों में फर्श पर गिरा मिला, जबकि सुशांत की डेड बॉडी बेड पर थी, जो उस वक्त कमरे में मौजूद लोग थे, उन्होंने कुर्ते से लटकती लाश के फंदे को काटा था। सूत्रों के अनुसार कालिना फॉरेसिंक लैब कुर्ते की तन्यता (Ductility) को मापने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह पता चल सके कि क्या वो कुर्ता सुशांत का वजन उठा सकता था। पुलिस के अनुसार उस वक्त जांच के लिए पहुचीं पुलिस को थोड़ा शक हुआ, जब 2 टुकड़ों में बाथ रॉब बेल्ट बरामद हुआ था। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि सुशांत ये चेक कर रहे होंगे कि बाथ रॉब बेल्ट से फांसी लगाई जा सकती है या नहीं या बाथ रॉब बेल्ट उनका भार उठा पाएगा या नहीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचनामा के दौरान सुशांत की अलमारी खुली थी और प्रेस किए हुए कपड़े बिखरे थे। बाथ रॉब बेल्ट फट जाने की वजह से ऐसा लगता है सुशांत ने फिर कुर्ते का सहारा लिया।
2 टुकड़ों में मिला था बाथ रॉब बेल्टपुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब बाथ रॉब बेल्ट 2 टुकड़ों में फर्श पर गिरा मिला, जबकि सुशांत की डेड बॉडी बेड पर थी, जो उस वक्त कमरे में मौजूद लोग थे, उन्होंने कुर्ते से लटकती लाश के फंदे को काटा था। सूत्रों के अनुसार कालिना फॉरेसिंक लैब कुर्ते की तन्यता (Ductility) को मापने के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह पता चल सके कि क्या वो कुर्ता सुशांत का वजन उठा सकता था। पुलिस के अनुसार उस वक्त जांच के लिए पहुचीं पुलिस को थोड़ा शक हुआ, जब 2 टुकड़ों में बाथ रॉब बेल्ट बरामद हुआ था। ऐसे में ऐसा हो सकता है कि सुशांत ये चेक कर रहे होंगे कि बाथ रॉब बेल्ट से फांसी लगाई जा सकती है या नहीं या बाथ रॉब बेल्ट उनका भार उठा पाएगा या नहीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंचनामा के दौरान सुशांत की अलमारी खुली थी और प्रेस किए हुए कपड़े बिखरे थे। बाथ रॉब बेल्ट फट जाने की वजह से ऐसा लगता है सुशांत ने फिर कुर्ते का सहारा लिया।
