IPL 2024 Auction / किस पर दांव खेलेंगे धोनी, किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए IPL ऑक्शन का असली खेल

Zoom News : Dec 19, 2023, 06:00 AM
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन की पूरी तैयारी हो चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की ये ऑक्शन पहली बार देश के बाहर आयोजित हो रही है. दुबई में 19 दिसंबर को 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिसमें सभी टीमें मिलकर 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. बड़ी बात ये है कि इस ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 77 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी? आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल की सभी 10 टीमों को कितने खिलाड़ियों की वैकेंसी है और उन्हें किस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है.

चेन्नई सुपरकिंग्स को क्या चाहिए?

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 31.40 करोड़ रुपये हैं और उसके स्क्वाड में कुल 6 खिलाड़ियों की जगह खाली है जिसमें से 3 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 में अंबाति रायडू का रिप्लेसमेंट ढूंढना है जिन्होंने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा चेन्नई को एक विदेशी तेज गेंदबाज और एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत है. इसके अलावा उनकी नजर विदेशी ऑलराउंडर पर भी होगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: एमएस धोनी, डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना.

मुंबई इंडियंस क्या करेगी?

मुंबई इंडियंस का ऑक्शन पर्स 17.75 करोड़ रुपये का है. मुंबई की टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं और वो 4 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा जरूरत 2 विदेशी तेज गेंदबाजों की है, जिसमें से एक ऑलराउंडर हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा. साथ ही उन्हें एक स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है.

मुंबई इंडियंस की टीम: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मढवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, हार्दिक पंड्या और रोमारियो शेफर्ड.

गुजरात टाइटंस को क्या चाहिए?

गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ हैं. उसके पास 8 खिलाड़ियों की वैकेंसी है जिसमें वो 2 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या का विकल्प ढूंढना है जो कि बल्लेबाजी के अलावा मीडियम पेस भी करता हो. साथ ही इस टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज और एक देसी विकेटकीपर भी चाहिए जो कि ऋद्धिमान साहा का विकल्प हो.

गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जॉश लिटिल और मोहित शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की जरूरत क्या?

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.70 करोड़ हैं. उसे 12 खिलाड़ियों की जरूरत है. वो ज्यादा से ज्यादा 4 ओवरसीज खिलाड़ी खरीद सकती है. कोलकाता की टीम को दो विदेशी तेज गेंदबाजों की जरूरत है. जिसमें से एक खिलाड़ी ऑलराउंड स्किल्स का हो तो ज्यादा बेहतर है. इसके अलावा केकेआर को एक भारतीय विकेटकीपर की जरूरत है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.

आरसीबी को क्या चाहिए?

आरसीबी के ऑक्शन पर्स में 23.25 करोड़ हैं और उसे 6 खिलाड़ियों की जरूरत है. आरसीबी ज्यादा से ज्यादा 3 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. आरसीबी को वानेंदु हसारंगा और हर्षल पटेल का रिप्लेसमेंट चाहिए. साथ ही उन्हें जॉश हेजलवुड का भी रिप्लेसमेंट चाहिए. साथ ही आरसीबी को भारतीय ऑलराउंडर की भी जरूरत है.

आरसीबी की टीम: फाफ डुप्लेसी, रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर.

सनराइजर्स हैदराबाद किसकी तलाश में?

सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ हैं. इस टीम में 6 खिलाड़ियों की जगह खाली है जिसमें से 3 विदेशी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत है. साथ ही एक भारतीय बल्लेबाज और विदेशी लेग स्पिनर भी सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: एडेन मार्करम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक मार्कण्डेय, शाहबाज अहमद.

दिल्ली कैपिटल्स को क्या चाहिए?

दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में कुल 28.95 करोड़ रुपये हैं. उसके स्क्वाड में 9 खिलाड़ियों के लिए जगह है जिसमें ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी शामिल हो सकते हैं. दिल्ली को एक विदेशी ऑलराउंडर, एक भारतीय विकेटकीपर और एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत हो जिसकी भूमिका मैच फिनिशर की होगी.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुगी एन्गिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

पंजाब किंग्स को चाहिए ये चीज

पंजाब किंग्स के पर्स में 29.10 करोड़ हैं. ये टीम ज्यादा से ज्यादा 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें 2 विदेशी शामिल हैं. पंजाब को शाहरुख खान का विकल्प चाहिए. साथ ही एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भी पंजाब ढूंढेगी.

पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विध्वत करियप्पा, हरप्रीत भाटिया.

राजस्थान रॉयल्स को क्या चाहिए?

राजस्थान रॉयल्स के पास 14.50 करोड़ रुपये हैं और उसके पास 8 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. राजस्थान की टीम ज्यादा से ज्यादा 3 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. राजस्थान को एक विदेशी बल्लेबाज और बल्लेबाजी ऑलराउंडर चाहिए. साथ ही राजस्थान को ट्रेंट बोल्ट के एक विकल्प की जरूरत है.

राजस्थान का स्क्वॉड: संजू सैमसन, जॉस बटलर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फेरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

लखनऊ सुपर जायंट्स को किसकी जरूरत?

लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये हैं. लेकिन इस टीम को 2 विदेशी समेत कुल 6 खिलाड़ियों की दरकार है. लखनऊ को आवेश खान का रिप्लेसमेंट चाहिए. इसके अलावा इस टीम को एक भारतीय ऑलराउंडर की भी जरूरत है.

लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वॉड: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, प्रेरक मांकड, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER