देश / 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो अपलोड किए, बनाया रिकॉर्ड

Zoom News : Aug 15, 2021, 08:44 AM
नई दिल्ली: भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1.5 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने राष्ट्रगान रिकॉर्ड कर सरकार के पोर्टल राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड किया गया है। 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में देश की जनता से एक साथ राष्ट्रगान गाने का आह्वान किया था।

संस्कृति मंत्रालय ने कहा, 'भारत और दुनियाभर के 1.5 करोड़ से अधिक भारतीयों ने इस विशेष अवसर पर अपने वीडियो रिकॉर्ड और अपलोड कर रिकॉर्ड बनाया है। यह भारत की अंतर्निहित एकता, ताकत और सद्भाव का प्रमाण है।'

मंत्रालय ने 15 अगस्त तक लोगों को राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाने और वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रोग्राम बनाया था। सरकार ने सभी स्कूली बच्चों के लिए इसे रिकॉर्ड करना और अपलोड करना भी अनिवार्य कर दिया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER