Entertainment / पाकिस्तान ने अपनी ही ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म 'जॉयलैंड' को कर दिया बैन

Zoom News : Nov 13, 2022, 09:45 PM
फिल्म ‘जॉयलैंड’ (Joyland) पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री है। इसका ट्रेलर 4 नवंबर को रिलीज किया गया। फिल्म 18 नवंबर को पर्दे पर आने वाले थी लेकिन उससे पहले ही फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया। 'जॉयलैंड' के निर्देशक सईम सादिक हैं। इसे कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। फिल्म को क्रिटिकली सराहा गया और विदेशों में अवॉर्ड्स भी बटोरे। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में ‘अत्यधिक आपत्तिजनक चीजों’ को लेकर इस पर बैन लगाने का फैसला किया। फिल्म को कुछ महीने पहले लोगों को देखने के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका था। उसके बाद अब ये कदम उठाया गया। 

पहले सर्टिफिकेट दिया अब लगाया बैन

17 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर सर्टिफिकेट दिया था। फिल्म के कॉन्टेंट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर बैन लगा दिया। 11 नवंबर को मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, ‘लिखित शिकायतें मिली थीं कि फिल्म में अत्यधिक आपत्तिजनक चीजें हैं जो हमारे समाज के मूल्यों और मानकों के अनुरूप नहीं है।‘

फिल्म की कहानी को लेकर विवाद

निर्देशक के तौर पर सलीम सादिक की यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी पितृसत्ता और दकियानूसी विचारों को दिखाती है। एक परिवार है जो अपने बच्चों से बेटा पैदा होने की उम्मीद करता है। परिवार का छोटा बेटा चोरी छिपे एक एरॉटिक डांस थियेटर ज्वॉइन कर लेता है जहां वह एक ट्रांसजेंडर महिला के प्यार में पड़ जाता है। परिवार में यहीं से मतभेद उभरते हैं।

एक्ट्रेस ने की आलोचना

फिल्म की एक्ट्रेस सारवत गिलानी ने इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह शर्मनाक है कि 6 साल में 200 पाकिस्तानियों ने एक फिल्म बनाई और जिसे टोरंटो से लेकर काहिरा और कान्स में स्टैंडिंग ओवैशन मिला। अब उसे अपने ही देश में रोका जा रहा है। देश के इस गर्व के पल को मत छीनिए।‘

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER