इंडिया / करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क के तौर पर $20 वसूलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरुवार को बताया कि करतारपुर स्थित दरबार साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों से $20 सेवा शुल्क वसूला जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि यह कदम लागत का 10%-15% जुटाने के लिए उठाया जा रहा है जो कि पाकिस्तान द्वारा इसके निर्माण और सुविधाओं पर किए गए खर्च का बहुत छोटा हिस्सा है।

नई दिल्ली। करतारपुर में भारतीय सिख यात्रियों को दर्शन की इजाजत के बदले पाकिस्तान ने भारत के सामने हर भारतीय सिख यात्री से दर्शन के बदले में 20 अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव रखा है, हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को नकार दिया है। गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से प्रति भारतीय यात्री से लगभग 20 डॉलर की फीस वसूलने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन भारत सरकार ने इसे नकारा है।

रवीश कुमार से जब पत्रकारों ने कहा कि क्या पाकिस्तान के साथ यात्रियों से वसूली जाने वाली फीस पर किसी न्यूनतम राशि पर बात हो रही है क्या? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए न्यूनतम फीस का सवाल ही नहीं उठता, उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी तरह की एंट्री फीस की जरूरत ही नहीं है।