क्रिकेट / भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पाक ने किया पहले फील्डिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन आया सामने

Zoom News : Oct 24, 2021, 07:29 PM
क्रिकेट: यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतरा है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं, वहीं स्पिनरों में वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैचों पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां भारतीय टीम का दबदबा साफ नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जहां हर बार जीत भारत ने हासिल की है। इसमें सात मैच वनडे के हैं, जबकि पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मे पाकिस्तान के खिलाफ भारत इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER