Petrol-Diesel Price / 100 रुपये के पेट्रोल पर अलग-अलग राज्य में इतना चुकाना होता है टैक्स

Zoom News : Mar 23, 2022, 09:37 PM
Petrol-Diesel Price | पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इससे पहले, मंगलवार को 137 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये हो गई है, जो कि पहले 96.21 रुपये थी। वहीं, डीजल के रेट प्रति लीटर 87.47 रुपये से बढ़कर अब 88.27 रुपये हो गए हैं। यह बात स्टेट फ्यूल रिटेलर्स के प्राइस नोटिफिकेशन में कही गई है। 

मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये हुई

मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 85 पैसे बढ़कर 111.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75 पैसे बढ़कर  102.91 रुपये लीटर हो गई हैं। कोलकाता में पेट्रोल के रेट 105.51 रुपये से बढ़कर 106.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 नवंबर 2021 के बाद बढ़ोतरी हुई है। लोकल टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में रेट्स भी अलग होते हैं। 

100 रुपये के पेट्रोल पर दिल्ली में 45.3 रुपये टैक्स

पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के तहत आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के डेटा के मुताबिक, दिल्ली में 100 रुपये के पेट्रोल पर ग्राहकों को 45.3 रुपये टैक्स के रूप में चुकाने होते हैं। इसमें 29 रुपये सेंट्रल टैक्स और 16.3 रुपये स्टेट टैक्स होता है। यह इंफॉर्मेशन Stats of India नाम के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट की है। महाराष्ट्र में हर 100 रुपये के पेट्रोल पर लोगों को करीब आधा अमाउंट टैक्स के रूप में देना होता है। 

स्टैट्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हर 100 रुपये के पेट्रोल पर महाराष्ट्र में 52.5 रुपये, आंध्र प्रदेश में 52.4 रुपये, तेलंगाना में 51.6 रुपये, राजस्थान में 50.8 रुपये, मध्य प्रदेश में 50.6 रुपये, केरल में 50.2 रुपये और बिहार में 50 रुपये टैक्स के रूप में कलेक्ट किए जाते हैं। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्टेट टैक्सेज, सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी टैक्स से कहीं ज्यादा हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER