देश / पीएम ने देशभर में 35 ऑक्सीजन प्लांट्स का किया उद्घाटन, कहा- 10 गुना बढ़ा ऑक्सीजन उत्पादन

Zoom News : Oct 07, 2021, 03:29 PM
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सहित देश भर में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने ‘पीएम केयर्स’ निधि के तहत 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थापित किए गए 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कम समय में भारत द्वारा विकसित की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार उसकी क्षमताओं को दर्शाता है. पीएम केयर्स की निधि की मदद से स्थापित करीब 1,150 ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं, देश के प्रत्येक जिले में अब ये संयंत्र हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER