देश / सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड हुए पीएम मोदी, किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड हुए और एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। ₹22,500 करोड़ की लागत से निर्मित 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे 6 लेन चौड़ा है जिसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा।

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले के गांव अरवलकीरी करवत के लिए मंगलवार 16 नवंबर का दिन हमेशा हमेशा के लिए यादगार हुआ। लखनऊ- गाजीपुर एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में एयर स्ट्रिप बना हुआ है जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय में वायुसेना के विमान करेंगे। लेकिन इस इलाके के लिए यह मौका इसलिए भी यादगार हुआ क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी खुद C-130 J सुपर हरक्यूलिस विमान से हवाई पट्टी पर उतरे।

सुपर हरक्यूलिस की खासियत

इसे लैंड करने के लिए लंबे रनवे की जरूरत नहीं

खराब से खराब मौसम में टेक ऑफ यानी की उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम।

20 टन तक सामरिक सामान को उठाने में सक्षम

करीब 80 सैनिक हथियारों के साथ जा सकते हैं।

दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को पहले उतारा गया है

दौलत बेग ओल्डी में इस विमान को उतार कर चीन को संदेश देने की कोशिश की गई भारत की वायु क्षमता को वो कमतर ना माने। जानकार कहते हैं कि इस विमान से अब बड़ी संख्या में सीमावर्ती इलाकों में साजो सामान के साथ सैनिकों की तैनाती की जा सकेगी। खासतौर से चीन से सटे हुए इलाके में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। खराब से खराब मौसम में सैन्य बलों को कभी रसद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।