Vikrant Shekhawat : Feb 04, 2025, 09:32 AM
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान करेंगे। बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि के पुण्यकाल में वे त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक अनुष्ठान संपन्न करेंगे। स्नान के उपरांत प्रधानमंत्री गंगा पूजन करेंगे और देशवासियों की कुशलता एवं समृद्धि की मंगलकामना करेंगे।
प्रधानमंत्री का महाकुंभ यात्रा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है।- सुबह 10 बजे: प्रधानमंत्री विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- हेलीपैड आगमन: इसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टरों से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
- संगम यात्रा: कार द्वारा वीआईपी जेटी पहुंचने के बाद, निषादराज क्रूज से संगम तट की ओर प्रस्थान करेंगे।
- पवित्र स्नान और पूजा: प्रधानमंत्री त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा आरती करेंगे।
- संन्यासी समुदाय से भेंट: इस दौरान वे विभिन्न अखाड़ों, आचार्यवाड़ा, दंडीवाड़ा और खाकचौक के संतों व प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
- वापसी: लगभग एक घंटे बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज से प्रस्थान करेंगे।