दुनिया / यूरोप में आठ में से एक व्यक्ति की मौत का कारण बन रहा प्रदूषण

AMAR UJALA : Sep 10, 2020, 08:55 AM
यूरोप में आठ में से एक मौत का कारण प्रदूषण है। अध्ययन के मुताबिक, यूरोपीय संघ के 27 देशों और ब्रिटेन को मिला कर 2012 के आंकड़े बताते हैं कि 6.30 लाख मौतें किसी ना किसी तरह से पर्यावरण से जुड़ी थी। बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर प्रदूषण का बड़ा असर देखा गया। प्रदूषण को कैंसर व हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार बताया गया है।

कोपनहेगन स्थित शोध एजेंसी ईईए के मुताबिक, यूरोप में वायु प्रदूषण के कारण सालाना चार लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है। खराब हवा में सांस लेने के कारण लोगों को दमा जैसी बीमारियां हो रही हैं। इसके अलावा डायबिटीज, फेफड़ों के रोग और कैंसर को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। इसी तरह लंबे समय तक शोर में वक्त गुजारने के कारण यूरोप में सालाना 12 हजार लोगों की बेवक्त मौत हो रही है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER