मोहाली / पाक पर बनाएं दबाव, करतारपुर श्रद्धालुओं पर न लगे कोई शुल्क: पीएम से पंजाब सीएम

AMAR UJALA : Sep 13, 2019, 02:05 PM
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मांग की है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव डाले की करतारपुर कॉरीडोर से जाने वाले श्रद्धालुओं पर सर्विस चार्ज न लगाया जाए। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिख कर इस मामले मे निजी दखल देने की मांग की है। सीएम ने पत्र में सुझाव दिया है कि इस मसले के हल के लिए विदेश मंत्रालय द्विपक्षीय मीटिंग में यह मुद्दा उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सर्विस चार्ज लगाने से गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा।

बड़ी संख्या में लोग इसे वहन करने की क्षमता नहीं रखते। सीएम ने कहा कि वह पहले भी कई मौके पर केंद्र सरकार से यह मांग कर चुके हैं। पाक सरकार से विनती की जाए कि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से कोई वीजा या फीस की शर्त न रखी जाए। इससे श्रद्धालुओं की लंबे समय से खुले दर्शन दीदार करने की अरदास पूरी होगी। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर यह कॉरीडोर खुलने जा रहा है। जो इस साल नवंबर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER