PBKS vs CSK / प्रियांश आर्या ने पंजाब को घर में दिलाई जीत- चेन्नई ने लगातार चौथी बार चखा हार का स्वाद

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रन से हराकर घर में पहली जीत दर्ज की। प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर टीम को 219 रन तक पहुंचाया। चेन्नई सिर्फ 201 रन बना सकी। पंजाब की यह जीत जीत की पटरी पर वापसी है।

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान पर जीत का खाता खोल ही लिया। रविवार, 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर न सिर्फ अंकतालिका में जरूरी दो अंक बटोरे, बल्कि टूर्नामेंट में नई जान भी फूंक दी। इस जीत के असली हीरो बने 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या, जिन्होंने महज 39 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया।

प्रियांश आर्या की पारी ने बदल दी मैच की दिशा

मैच की शुरुआत से ही प्रियांश ने आक्रामक तेवर दिखाए। पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर मिले जीवनदान ने मानो उन्हें नया आत्मविश्वास दे दिया। उन्होंने लगातार मिल रहे मौकों का भरपूर फायदा उठाया और चेन्नई की कमजोर फील्डिंग को सजा दी। उनके शतक के दौरान चेन्नई ने उनके तीन कैच टपकाए, जिनका खामियाजा टीम को भारी पड़ा।

प्रियांश ने 42 गेंदों में 103 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जड़े। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पंजाब की पारी का उतार-चढ़ाव

हालांकि पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले छह ओवरों में ही उनके 3 विकेट गिर चुके थे और आठवें ओवर तक स्कोर 85/5 था। कप्तान श्रेयस अय्यर (9 रन), स्टोइनिस (4 रन), नेहल वढेरा (9 रन) और मैक्सवेल (1 रन) सस्ते में लौट गए। लेकिन एक छोर पर डटे प्रियांश ने पूरी टीम को संभाले रखा।

बाद में उन्हें मिला शशांक सिंह का साथ, जिन्होंने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। इन दोनों के बीच हुई 71 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। फिर अंत में मार्को यानसेन ने 34 रनों की तेज पारी खेलकर पंजाब को 219 रन तक पहुंचा दिया, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा।

चेन्नई की कोशिशें नाकाम, चौथी हार

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवर्स में टीम की लय बिगड़ गई। डेवोन कॉनवे ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज पंजाब की सधी हुई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सके। चेन्नई पूरे 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी

पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट चटकाए, वहीं यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। पंजाब की फील्डिंग भी हालांकि ढीली रही और उन्होंने भी चार कैच छोड़े, लेकिन चेन्नई उन मौकों को भुना नहीं पाई।

प्रियांश का नाम इतिहास में दर्ज

प्रियांश आर्या अब आईपीएल में शतक लगाने वाले आठवें अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस सूची में शॉन मार्श, मनीष पांडे, पॉल वालथटी, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह शामिल हैं। यह शतक न केवल उनकी प्रतिभा की मुहर है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक झलक भी देता है।