PBKS vs RCB / पंजाब IPL की प्लेऑफ रेस से बाहर, RCB ने 60 रन से हराया मैच, कोहली-सिराज चमके

Zoom News : May 09, 2024, 11:46 PM
PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। टीम को अपने होमग्राउंड धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 60 रन से हराया। इस जीत से बेंगलुरु ने अपने प्लेऑफ में क्वालिफाई होने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

HPCA स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। विराट कोहली ने 92, रजत पाटीदार ने 55 और कैमरन ग्रीन ने 46 रन बनाए। पंजाब से हर्षल पटेल ने 3 और विद्वत कवेरप्पा ने 2 विकेट लिए।

पंजाब किंग्स 17 ओवर में 181 रन बनाकर सिमट गई। टीम से राइली रुसो ने 61 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह 37, जॉनी बेयरस्टो 27 और सैम करन 22 ही रन बना सके। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।

बेंगलुरु ने 241 रन बनाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर और कैमरन ग्रीन को आउट किया। वहीं, विराट कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। पंजाब ने इसी सीजन टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। ऐसे में बेंगलुरु के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला है। विराट के अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER