देश / राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा-सीएम और डीएम को ताकतवर बनाने की जरूरत

News18 : May 08, 2020, 11:54 AM
नई​ दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि पिछले 45 दिनों से देश में लॉकडाउन जारी है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबसे पहले जरूरी है कि लघु उद्योग को राहत पैकेज दिया जाए और लोगों तक ज्यादा से ज्यादा नकद पहुंचाया जा सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को देश को बताना चाहिए कि वह कोरोना से लड़ने के लिए किस तरह का प्लान तैयार कर रही है। उन्होंने कहा ​कि लॉकडाउन केवल कोरोना को हराने का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कोरोना संक्रमण काफी बड़ी समस्या है। मैं मानता हूं कि यह मधुमेह और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है लेकिन इसे हराया जा सकता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को देश को बताना चाहिए कि वह कोरोना से लड़ने के लिए किस तरह का प्लान तैयार कर रही है। उन्होंने कहा ​कि लॉकडाउन केवल कोरोना को हराने का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि कोरोना संक्रमण काफी बड़ी समस्या है। मैं मानता हूं कि यह मधुमेह और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है लेकिन इसे हराया जा सकता है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति बनाए सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर क्या हो रहा है। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि आखिर लॉकडाउन कब खुलेगा? उन्होंने कहा कि लोगों को जानने का अधिकार है कि किस परिस्थिति में लॉकडाउन खोला जाएगा। लॉकडाउन के दौरान काफी कुछ बदल गया है, अभी ये महामारी काफी खतरनाक हो गई है। राहुल गांधी ने कि सरकार को राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति बनाने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब लॉकडाउन को खोलने की जरूरत है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो नौकरी जाने की सुनामी आ जाएगी। प्रवासी मजदूर, गरीब, छोटे कारोबारियों को आज पैसे की जरूरत है।

न्याय योजना से पैसा देने की जरूरत

प्रवासी मजदूरों के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि न्याय योजना की मदद से लोगों के हाथ में पैसा देना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे 65 हजार करोड़ का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि देश में बहुत से लोग दिहाड़ी मजदूर है इसलिए जरूरत है कि लोगों को काम दिया जाए।

सीएम और डीएम को ताकतवर बनाने की जरूरत

राहुल गांधी ने कहा कि हमें एक ताकतवर प्रधानमंत्री की जगह पर ताकतवर मुख्यमंत्री, डीएम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना को राज्यों में ही खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने सरकार ने जो जोन बांटे हैं उसमें राज्यों से बात नहीं की। इससे जो जोन रेड थे वह ग्रीन जोन में चले गए, जिससे दिक्कत और बढ़ गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER