- भारत,
- 29-Jun-2025 11:20 AM IST
- (, अपडेटेड 29-Jun-2025 11:12 AM IST)
IND vs ENG: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। इसी क्रम में शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि, गिल की कप्तानी की शुरुआत इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं रही। लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस हार के बाद गिल की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री ने गिल का खुलकर समर्थन किया है।
रवि शास्त्री ने की BCCI से खास अपीलविजडन को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने साफ तौर पर कहा कि शुभमन गिल को तत्काल जज करना सही नहीं होगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की है कि गिल को टेस्ट टीम की कमान कम से कम तीन साल यानी 1095 दिन तक दी जाए। शास्त्री के अनुसार, इंग्लैंड में विदेशी टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल होता है और ऐसे में किसी युवा कप्तान को समय देना बहुत जरूरी है।इंग्लैंड में सीरीज जीत है बड़ी चुनौतीशास्त्री ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। साथ ही पिछले छह महीनों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का रिटायर होना टीम के लिए बड़ा बदलाव है। ऐसे में गिल को कप्तानी के लिए पर्याप्त समर्थन देना चाहिए।"बल्लेबाज के रूप में खुद को साबित करें गिल"रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तानी से पहले बल्लेबाजी सबसे जरूरी है। अगर गिल बतौर बल्लेबाज अपनी जगह नहीं बना पाते, तो उनकी कप्तानी पर सवाल उठना जायज होगा। लेकिन जब तक वह रन बना रहे हैं, उन्हें कप्तान बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर कप्तानी से पहले बल्लेबाजी मजबूत न हो, तो नेतृत्व पर दबाव और बढ़ता है।""थोड़ा सपोर्ट देंगे तो गिल बनेंगे क्लास कप्तान"शास्त्री को लगता है कि शुभमन गिल में एक सफल टेस्ट कप्तान बनने की सभी खूबियां हैं — बस जरूरत है उन्हें लगातार समर्थन देने की। उन्होंने कहा, “अगर वो अनुभव के साथ खुद को हालात के अनुसार ढाल सकें, तो निश्चित रूप से एक बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं। मुझे तब निराशा होगी, जब उन्हें बिना पर्याप्त मौका दिए ही हटा दिया जाएगा।”बर्मिंघम में अगली परीक्षादूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा, और इससे पहले टीम इंडिया मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। अब देखना होगा कि गिल अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से आलोचकों को जवाब दे पाते हैं या नहीं।