SRH vs RCB / RCB के कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Vikrant Shekhawat : May 18, 2023, 07:05 PM
SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का 65वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरू ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने की फैसला लिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।

हेड टु हेड में बेंगलुरु पर हैदराबाद भारी

हेड टु हेड की बात करें तो हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 12 मैच हैदराबाद और 9 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

बेंगलुरु की टीम 12 में से छह मैच जीती

बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद नौवें स्थान पर

हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें उसे केवल चार में जीत और आठ मैचों में हार मिली। टीम दस टीमों के पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ नौवें स्थान पर है। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन और फजल हक फारूकी हो सकते हैं। इनके अलावा मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी और टी नटराजन जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पा रहे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER