मोबाइल-टेक / Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन भारत में लॉन्च

Zoom News : Dec 23, 2020, 07:20 PM
Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस इयरबड्स को पॉप्युलर आर्टिस्ट Jose Levy ने डिजाइन किया है। इसमें ग्लॉसी मिरर फिनिश दिया गया है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। अगर इयरबड्स के नए मिरर फिनिश को छोड़ दें, तो यह इसी साल अक्टूबर में लॉन्च Realme Buds Air Pro की तरह होगा। यह इयरबड्स एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन, ड्यूल माइक न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया  है।

कीमत और उपलब्धता
Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन की कीमत भारत में 4,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 8 जनवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस इयरबड्स को Flipkart, Realme वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन को न्यू वेव सिल्वर कलर ऑप्शन में कंपनी की वेबसाइट में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन में ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 10mm डायनमिक ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। Realme Buds Air Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जो 35dB न्वाइज रिडक्शन फीचर के साथ आएगा। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और कॉलिंग के लिए ड्यूल माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया जाएगा। Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन में 25 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी। वही Realme Buds Air Pro के केस में 486mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इयरबड्स को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के ऑन रहने पर 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी की तरफ से Realme Buds Air Pro में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेता है। इसमें 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटों का प्लेबैक मिलता है।

Realme की नई इयरबड्स IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आएगी। इयरबड्स में Realme S1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही शॉर्प और क्लियर न्वाइज के लिए ड्यूल माइक न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। Realme Buds Air Pro में यूनीक cobble शेप दिया गया है। प्रत्येक इयरबड्स का वजन 5 ग्राम है। इयरबड्स में स्मार्ट वियर डिडेक्शन, टच कंट्रोल, वॉयस असिसिटेंस जैसे फीचर दिये गये हैं। Realme Buds Air Pro मास्टर एडिशन को Realme link App की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER