मोबाइल-टेक / Realme ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V15, जानें कीमत

Zoom News : Jan 07, 2021, 05:37 PM
Realme ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Realme V15 5G स्मार्टफोन लाॅन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर चीन में लाॅन्च किया गया है लेकिन अभी भारत व अन्य देशों में इसके लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह कंपनी का मिड बजट रेंज वाला 5G स्मार्टफोन है और इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी जैसे कई फीचर्स की सुविधा दी गई है।

कीमत
Realme V15 5G की कीमत पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत CNY 1,499 यानि करीब 17,000 रुपये है। लेकिन चीन में यह स्मार्टफोन इंट्रोड्यूसरी प्राइस के साथ CNY 1,399 यानि लगभग 15,800 रुपये में मिलेगा। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत CNY 1,999 यानि करीब 22,600 रुपये है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लू और ग्रेडिएंट कलर फिनिश में खरीद सकेंगे। इसकी सेल चीन में 14 जनवरी को शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स
Realme V15 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है। डिस्प्ले आईपी प्रोटेक्शन के साथ आता है जो कि धूल-मिट्टी और पानी से बचाता है। इसमें 180Hz टच सैम्पलिंग रैट दिया गया है। सिक्योरिटी के इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Deminsity 800U चिपसेट पर काम करता है जो कि 5G माॅडम के साथ आता है।

Realme V15 5G स्मार्टफोन में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का वाइड एंगल लें और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा 16MP का फ्रंट कैमरा फेसिंग कैमरा मिलेगा जो कि यूजर्स को वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा प्रदान करेगा। कैमरा फीचर्स के तौर पर 4K वीडियो रिकाॅर्डिंग सपोर्ट, अल्ट्रा इमेज स्टेब्लाइजेशन और 1080P स्लो मोशन वीडियो दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होने में सक्षम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER