रोजगार / ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में 978 पदों पर भर्ती का मौका, बंपर होगी सैलरी

AMAR UJALA : Aug 25, 2019, 10:44 PM
अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। बैंक में क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर / डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 978 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा में सफल होना होगा। यह परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

इसके लिए क्या है आवेदन की अंतिम तारीख, किस पद के लिए होनी हैं कितनी नियुक्तियां, क्या चाहिए शैक्षिक योग्यता समेत अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

द हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (HARCO Bank) ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को हरियाणा स्टेट को-ऑपरोटिव बैंक, चंडीगढ़ समेत अन्य 18 डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेशन बैंकों में भरा जाएगा। 

पदों की संख्या और शैक्षिक योग्यता

क्लर्क - कुल पद 790 (अनारक्षित - 218)

योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बैचलर डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के साथ कॉमर्स ग्रेजुएट हो। 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो। 

जूनियर अकाउंटेंट - पद 123 (अनारक्षित - 51)

योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों और इकोनॉमिक्स / गणित विषय के साथ बीकॉम / बीए। या फिर न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीटेक डिग्री हो। 10वीं में संस्कृत अथवा हिंदी पढ़ी हो। 

सीनियर अकाउंटेंट - कुल पद 35 (अनारक्षित - 30)

योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों और कॉमर्स / साइंस डिग्री या गणित / इकोनॉमिक्स विषय के साथ बीए डिग्री प्राप्त हो। कक्षा 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो।

असिस्टेंट मैनेजर / डेवलपमेंट ऑफिसर - कुल पद 30 (अनारक्षित - 18)

योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में गणित / इकोनॉमिक्स विषय के साथ बैचलर डिग्री या बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या फिर न्यूनतम 55% अंकों के साथ गणित / इकोनॉमिक्स / कॉमर्स / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट / सीए डिग्री प्राप्त हो। या फिर न्यूनतम 50% अंकों के साथ इकोनॉमिक्स / गणित / कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और सीएआईआईबी परीक्षा पास हो। या प्रथम श्रेणी अथवा 60% अंकों के साथ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही कक्षा 10वीं में संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो। 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 14 अगस्त 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 31 अगस्त 2019 (रात 11.59 बजे तक)

कब होगी परीक्षा - अक्टूबर या नवंबर 2019 में

क्या होनी चाहिए आयु सीमा

आयु सीमा (सभी पदों के लिए) - न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष। अधिकतम आयु में एससी / एसटी / पिछड़ा वर्ग (ए) / पिछड़ा वर्ग (बी) के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।

कैसी होगी चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी), मुख्य परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 

ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन चंडीगढ़ / मोहाली, अंबाला, जिंद, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। 

ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) करेगा। 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। 

हरियाणा के एससी / बीसीए / बीसीबी / ईबीपीजी (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के आवेदकों और महिलाओं को 300 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा।  

कैसी होगी सैलरी

क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट के लिए - लेवल 6 मिलेगा। 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक

असिस्टेंट मैनेजर / डेवलमेंट ऑफसर के लिए - लेवल 7 मिलेगा। 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक

गौरतलब है कि हरियाणा के मूल निवासियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। अन्य राज्य के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER