Zoom News : Oct 01, 2023, 06:30 PM
World Cup 2023: भारत के लिए अपने घर में वर्ल्ड कप जीतने का मौका है, अगर ऐसा होता है कि टीम इंडिया का पिछले 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो जाएगा. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो एक खिलाड़ी का रनों की बौछार करना बहुत जरूरी है वो हैं खुद कप्तान रोहित शर्मा. जब भी आईसीसी का कोई इवेंट होता है तब रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता है, ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है और वो ही कप्तान भी हैं. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप जीतने का सपना वो पूरा करें.वर्ल्ड कप में रोहित का जवाब नहीं…रोहित शर्मा ने अपने करियर में 2 वर्ल्ड कप खेले हैं, 2015-2019. दोनों ही टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने आग उगली है, साल 2011 में भी रोहित शर्मा टीम में होते लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले वो बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे, ऐसे में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अब रोहित शर्मा के पास मौका है कि जब अपने घर में ही वर्ल्ड कप हो रहा है, ऐसे में घरेलू माहौल का फायदा उठाकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी उठा ले.रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित का बल्लेबाजी औसत 65.20 रहा है. रोहित शर्मा ने इन 17 पारियों में 6 शतक, 3 अर्धशतक जमाए हैं. और उनके बल्ले से 100 चौके और 23 छक्के भी निकले हैं. रोहित का ये रिकॉर्ड ही बता रहा है कि वो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रनों की बौछार कर देते हैं.अगर वर्ल्ड कप में खेली गई रोहित शर्मा की पिछली 11 पारियों को ही देख लें, तो उन्होंने इनमें 6 शतक जड़े हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम संयुक्त रूप से है, दोनों के नाम 6-6 सेंचुरी हैं. यानी 2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.वर्ल्ड कप में रोहित की पारियां15, 0, 57*, 7, 64, 16, 137, 34, 122*, 57, 140, 1, 18, 102, 104, 103, 1अबकी बार पूरा होगा सपना…टीम इंडिया ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे और उसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा पहली बार बतौर ओपनर आए थे, उसी के बाद रोहित शर्मा का पूरा करियर ही बदल गया. रोहित शर्मा ने पिछले 10 साल में ही अपने अधिकतर शतक जड़े हैं, ऐसे में अब उनके पास मौका है कि फिर से शतकों की झड़ी लगाकर टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाएं.रोहित शर्मा का बतौर कप्तान बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल जीते हैं. टीम इंडिया ने एशिया कप, निदहास ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट भी जीते हैं, ऐसे में अब सवाल है कि क्या टीम इंडिया यहां इतिहास रच पाएगी या नहीं?रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड251 मैच, 243 पारी10112 रन, 48.65 औसत30 शतक, 42 अर्धशतक928 चौके, 292 छक्केसाल 2023 में रोहित शर्मा16 मैच, 15 पारी658 रन, 50.61 औसत1 शतक, 6 अर्धशतक65 चौके, 36 छक्केरोहित शर्मा बतौर कप्तान:34 वनडे24 जीत9 हार1 रद्द