मनोरंजन / अब 30 अगस्त को रिलीज होगी प्रभास की साहो, श्रद्धा की ही फिल्म छिछोरे से होगा क्लैश

बाहुबली स्टार प्रभास की एक्शन फिल्म साहो, अब 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट करके इस डेट को कन्फर्म कर दिया है। साहो की रिलीज डेट 30 अगस्त होने से श्रद्धा कपूर की ही दो फिल्मों का क्लैश हो सकता है। दरअसल 30 अगस्त को ही सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा के साथ वाली श्रद्धा की फिल्म छिछोरे भी रिलीज होने वाली है, और इसकी रिलीज डेट के बदलने के चांस कम ही हैं।

बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली स्टार प्रभास की एक्शन फिल्म साहो, अब 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने ट्वीट करके इस डेट को कन्फर्म कर दिया है। इसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया है जिसमें लिखा है- क्वालिटी और कंटेन्ट के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

अक्षय-जॉन से होती टक्कर : अगर साहो को 15 अगस्त के दिन ही रिलीज किया जाता तो इसका क्लैश अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होता। लेकिन इसके हैवी वीएफएक्स वर्क के कारण फिल्म  की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। 

अब श्रद्धा की दो फिल्में एक ही दिन: साहो की रिलीज डेट 30 अगस्त होने से श्रद्धा कपूर की ही दो फिल्मों का क्लैश हो सकता है। दरअसल 30 अगस्त को ही सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा के साथ वाली श्रद्धा की फिल्म छिछोरे भी रिलीज होने वाली है, और इसकी रिलीज डेट के बदलने के चांस कम ही हैं।