Vikrant Shekhawat : Feb 05, 2025, 02:22 PM
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए विधिवत स्नान और पूजा-अर्चना संपन्न की।
केसरिया रंग के वस्त्र पहने प्रधानमंत्री मोदी ने संगम स्नान के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ स्नान किया। इस दौरान उन्होंने पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहना हुआ था। संगम स्नान के साथ ही वे रुद्राक्ष की माला जपते हुए दिखाई दिए। उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला थी, जो उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाती थी।स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य दूध से मां गंगा का अभिषेक किया और माला-फूल चढ़ाकर गंगा आरती की। इसके पश्चात पुरोहितों ने उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया। प्रधानमंत्री ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए मां गंगा को चुनरी भी अर्पित की।धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने अपना परिधान बदला और काले रंग के कुर्ते व जैकेट, सफेद पायजामा और हिमाचली टोपी धारण कर घाट से बाहर आए। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद दोनों नेता कार में सवार होकर अगले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।प्रधानमंत्री मोदी बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और फिर उन्हें बोट से संगम तक लेकर गए, जहां प्रधानमंत्री ने पवित्र स्नान किया। बोट से संगम की ओर जाते समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत होती देखी गई।महाकुंभ के इस आयोजन के दौरान मेला क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति ने इस धार्मिक आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ा दी।