Zoom News : Nov 11, 2023, 10:55 PM
Bigg Boss 17: बिग बॉस होस्ट करते हुए सलमान खान को गुस्सा ना आए ऐसा कैसे हो सकता है भला. हालांकि इसमें गलती उनकी भी नहीं है शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स उन्हें मजबूर कर देते हैं कि वो उन्हें फटकार लगाएं. ‘वीकेंड का वार’ में बिग बॉस के घर में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. घर में मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में सलमान खान एक तरफ जहां कुर्ता-पजामा पहने सभी को दिवाली विश करते दिखे. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को डांट लगाई.दरअसल इस सीजन में दो पति-पत्नी आए हैं. नील-ऐश्वर्या और अंकिता-विक्की. एक तरफ जहां नील बेहद शांत हैं तो वहीं ऐश्वर्या का बर्ताव अपने पति के साथ कुछ खास अच्छा नहीं है. बीते हफ्ते देखने को मिला की नील और ऐश्वर्या के बीच काफी कहासुनी हुई. लड़ाई के दौरान ऐश्वर्या अपने पति नील के साथ बदतमीजी की सारी हदें पार कर देती हैं. ऐश्वर्या का ये बर्ताव देख सलमान वीकेंड के वार में उनकी क्लास लगाने वाले हैं.
मेकर्स के जारी किए गए प्रोमो देखा जा सकता है कि सलमान गुस्से में ऐश्वर्या से बात करने से पहले उनकी तरह चिल्लाते हुए कहते हैं..चल…तू..चल..तू निकल. ऐश्वर्या आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो कि ये भी चिल्लाए. कितना पैशेंस आप इसका ट्राई करोगी. जो आप नील के साथ करती हैं वो ठीक नहीं है. ये एक टोक्सिक रिलेशन बनने वाला है. इतना ही सलमान ने ऐश्वर्या और नील के रिश्ते के लिए डिजास्टर जैसे शब्द भी इस्तेमाल किया.ऐश्वर्या के बाद सलमान ने मन्नारा को फटकार ने से पहले अपने लिए एक कुर्सी मंगवाई. सलमान मन्नारा से कहते हैं कि वेदर ब्यूरो की टीम आई है. तो मौसम बिगड़ने से पहले सारा सैलाब बहा दो. मन्नारा मुद्दा हमारा नहीं है आपका है. मन्नारा इस हफ्ते शो से बाहर जाने की बात करती हुई नजर आईं. उनका घर में कई लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ है. जिसके चलते वह काफी अपसेट बी नजर आईं.#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan slams Aishwarya Sharma and calls Neil-Aishwarya relationship TOXIC. Salman also scold Mannara. pic.twitter.com/kI4hmigmti
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 10, 2023