मोबाइल-टेक / 48MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A12 भारत में लॉन्च

Zoom News : Feb 16, 2021, 07:31 PM
Galaxy A-सीरीज के लेटेस्ट फोन गैलेक्सी ए12 को 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। इंडिया से पहले यह फोन पिछले से दूसरी मार्केट्स में लॉन्च हो चुका है।

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा कैमरा दिया गया है जो उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप के अंदर फिट है। इस सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन इम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम जैक स्थित है।

कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A12 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी
Samsung Galaxy A12 में पावर बैकअप के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

डिसप्ले
Samsung Galaxy A12 को कंपनी की ओर से 720 x 1500 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का डिसप्ले 720×1,600 pixels और 20:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ काम करता है।

प्रोसेसर
गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ इंडियन बाजार में बिकेगा। इसके अलावा फोन में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम + 128GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

कीमत
Samsung Galaxy A12 के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 12,999, जबकि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 13,999 रुपए में पेश किया गया है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। यह 17 फरवरी से रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और अग्रणी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER