मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy F62 भारत में हुआ लॉन्च 7000mAh की बैटरी के साथ

Zoom News : Feb 15, 2021, 04:34 PM
Samsung ने आज भारत में अपनी Galaxy F-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy F62 लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस फोन को लेकर खबरें सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूर्ण रूप से विराम लग गया है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने पिछले साल एफ-सीरीज के अंदर सबसे पहले गैलेक्सी एफ41 को इंडिया में लॉन्च किया था। इसी प्रकार गैलेक्सी एफ62 को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लाॅन्च किया गया है। आइए आगे आपको गैलेक्सी एफ 62 से जुड़ी सभी जानकारी से रुबरू कराते हैं।

लुक व डिजाइन

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी एफ62 के लुक व डिजाइन की तो इस फोन को कंपनी ने पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन तीन किनारें से बेजल है तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। यह होल बेजल से थोड़ा दूर डिसप्ले पर स्थित है। वहीं Samsung Galaxy F62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी स्क्वायर शेप में प्लेस है। इस सेटअप के नीचे फ्लैश दिखाई देगी है तथा पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो प्लेस है।

पावरफुल प्रोसेसर

Samsung Galaxy G62 में कंपनी ने अपना खुद का Exynos 9825 चिपसेट दिया है। यह चिपसेट कंपनी के फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ में दिया गया था। Samsung का फ्लैगशिप 7nm Exynos 9825 प्रोसेसर पहले ही साबित कर चुका है कि यूजर अनुभव के मामले में यह कितना तेज, अधिक सक्षम और फास्ट परफॉर्मिंग है। बेस्ट-इन-क्लास AnTutu 8 452000+ स्कोर के साथ Samsung फ्लैगशिप 7nm Exynos 9825 में कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स हैं। कंपनी का कहना है इस प्रोससेसर की मदद से Samsung Galaxy F62 एक ऑल-राउंड #FullOnSpeedy डिवाइस बन जाता है।

पावरफुल बैटरी

इस फोन की यूएसपी फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ ही पावरफुल 7000mAh की बैटरी भी है। फोन में दी गई बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में इन-बॉक्स टाइप C 25W सुपरफास्ट चार्जर मिलता है जो कि स्मार्टफोन की 7000mAh की बैटरी को 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। गैलेक्सी एफ 62 में रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जो कि किसी और फोन का चार्ज कर सकती है।

दमदार कैमरा

गैलेक्सी एफ62 में रियर पर स्वायर शेप क्वाड-मरा सेटअप स्पोर्ट है, जिसमें 64MP मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी F62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो कि 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। साथ ही फोन में 5MP मैक्रो लेंस क्लोज़-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी F62 के 5MP डेप्थ सेंसर लेंस में लाइव फोकस के साथ अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। इसी तरह फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी F62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सेल्फी को भी सपोर्ट करता है।

डिसप्ले

गैलेक्सी F62 में 6.7 “FHD + सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है जो कि एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके अलावा डिसप्ले 16M कलर्स, 420 Nits की पीक ब्राइटनेस और 1000000 का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो: 1.Galaxy F62 सपोर्ट करता है। एक अनूठे लेजर ग्रैडिएंट डिज़ाइन पर बना फोन सिर्फ 9.5 मिमी मोटा है और इसका वजन सिर्फ 218 ग्राम का है।

सॉफ्टवेयर

गैलेक्सी F62 एंडरॉयड 11 और वन यूआई 3.1 सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में यूजर्स को AltZLife फीचर भी मिलता है जो स्मार्टफोन की गोपनीयता के स्तर को बढ़ाता है। गैलेक्सी एफ 62 आर्मी ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी वाला पहला गैलेक्सी एफ सीरीज का फोन है। वहीं, गैलेक्सी F62 सैमसंग पे (NFC) को भी सपोर्ट करेगा जो आपके फोन से UPI, वॉलेट्स, बिल पेमेंट और गिफ्टकार्ड के साथ-साथ NFC इनेबल्ड POS मशीनों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑफलाइन पेमेंट कर सकेगा।

कीमत और वेरिएंट्स

Galaxy F62 को कंपनी ने दो मैमोपी वेरिएंट- 6/128GB और 8GB/128GB में पेश किया गया है। इसके अलावा फोन को तीन कलर ऑप्शन-Laser Green, Laser Blue और Laser Grey में लॉन्च किया गया है। Galaxy F62 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 6/128GB वेरिएंट को 23,999 रुपए और 8GB/128GB वेरिएंट को 25,999 रुपए में पेश किया है।

सेल डेट और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 Flipkart.com, Reliance Digital और My Jio retail स्टोर्स के साथ Samsung.com पर 22 फरवरी से दोपहर 12 बजे सेल के लिए आएगा। फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम (एफएसयूपी) का उपयोग करके ग्राहक प्रोडक्ट की कीमत का सिर्फ 70% भुगतान करके गैलेक्सी एफ 62 को खरीद सकते हैं और एक साल के बाद ग्राहक एक नए गैलेक्सी सीरीज़ स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं। इससे यूजर्स को सिर्फ कीमत का शेष 30% का भुगतान कर नया डिवाइस खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही Reliance Digital / My Jio Store ऑफ़र के अंदर यूजर्स को 10000 तक के कुल लाभ मिलेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER