Bumrah-Sanjana / संजना गणेशन की मेंहदी में दिखी क्रिकेट की दीवानगी, जानिए क्या है खास - देखें PHOTOS

जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की शादी के बाद उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सबसे खास बात ये है कि संजना की मेंहदी का डिजाइन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लोगो से मिलता जुलता नजर आ रहा है। संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) काफी फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। वो अक्सर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का स्पेशल शो 'नाइट क्लब' (Knight Club) होस्ट करती हैं।

Bumrah-Sanjana | टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) ने हाल में ही स्‍पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी कर ली है। इस कपल ने गोवा में करीबी रिश्‍तेदारों के बीच सात फेरे लिए। शादी के बाद से इनकी कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आईं हैं।

मेंहदी की तस्वीरें वायरल

जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की शादी के बाद उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सबसे खास बात ये है कि संजना की मेंहदी का डिजाइन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के लोगो से मिलता जुलता नजर आ रहा है। 

क्रिकेट की दीवानी हैं संजना 

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) काफी फेमस स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। वो अक्सर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का स्पेशल शो 'नाइट क्लब' (Knight Club) होस्ट करती हैं। इसके अलावा वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग करती हुई दिखती हैं। क्रिकेट की दीवानी का ये आलम है उनकी मेंहदी में भी वर्ल्ड कप की झलक नजर आ रही है।